अब सीधे Whatsapp पर आएगा बिजली का बिल, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Views 1

moradabad people now can get meter reading bill on Whatsapp in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद उपखण्ड ने उपभोक्ताओं को घर बैठे बिल का पहुंचाने के लिए नई तकनीकी का सहारा लिया है। उपभोक्ता को सिर्फ Whatsapp पर मीटर की रीडिंग की छोटी सी क्लिप बनाने के साथ पिछले बिल की फोटो क्लिक करके बिजली विभाग के Whatsapp पर सेंड करना होगा। उसके बाद उपभोक्ता को घर बैठे बिजली का बिल मिल जाएगा। पीतल नगरी उपखंड अधिकारी ने Whatsapp के जरिए बिल देने का अनोखी पहल शुरू कर दी है। इन्होंने उपभोक्ता की परेशानी दूर करने के लिए बिजली घरों में इस व्यवस्था को लागू किया है।

आपके बिजलीघरों के उपभोक्ताओं के मीटर रीडर ने आपको बिजली का बिल नहीं दिया है तो घबराने की कोई बात नहीं है। उपभोक्ता के Whatsapp पर बिल मिल जाएगा। यह व्यवस्था अभी शहर के 27 में से तीन बिजली घरों पर लागू की गई है। यह व्यवस्था पीतल नगरी उपखंड अधिकारी विशाल कंसल ने चालू की है। उनको इस व्यवस्था को चालू करने के लिए किसी अधिकारी ने निर्देश नहीं दिया बल्कि विशाल कंसल ने खुद ही पहल कर उपभोक्ताओं को यह सुविधा देने की पहल की है। पीतल नगरी उपखंड अधिकारी विशाल कंसल ने बताया कि पीतल बस्ती गलशहीद और कटार शाहिद बिजलीघरों के 3 हजार उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिल पा रहा था। बिल जमा नहीं होने की वजह से उपभोक्ताओं का कनेक्शन भी काट दिया जाता था। इस व्यवस्था से उपभोक्ता की परेशानी कम होगी और समय से बिजली का बिल भी जमा हो जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS