Virat Kohli and Anushka Sharma's Mumbai reception was a lavish event in which many Bollywood celebrities and cricketers took part in this. In this reception many sports person took part in which Ravindra Jadeja, Jaspreet Bumrah, MS Dhoni, Shikhar Dhawan, Saina Nehwal, Anil Kumble, Virender Sehwag, Sachin Tendulkar and many other players took part. If you haven't seen their video and images while they were attending the party, watch here right now.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के मुंबई वाले रिसेप्शन की चर्चा हर जगह है. इस रिसेप्शन में अनुष्का बेहद खुबसूरत और खुश नज़र आ रही थी. वहीं विराट के ड्रेसिंग सेंस ने भी लोगों को खूब रिझाया. इसी बीच चलिए आपको दिखाते हैं एक ख़ास वीडियो, जिसे देख आप ये जान सकेंगे कि इस शाही रिसेप्शन में किन-किन क्रिकेटर्स, स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया. जैसे-जैसे विराट के साथी खिलाड़ी और अनुष्का के बॉलीवुड के सितारे आते गए. महफ़िल सजती गई और खूबसूरत होती गई.