16 अक्टूबर 2017 को एक सेक्स स्कैंडल का खुलासा हुआ था। करीमगंज की श्रेया पाॅल की तीन पुलिस कर्मियों के साथ अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। बता दें कि सेक्स स्कैंडल के खुलासे के बाद तीनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था। तीनों पर महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक करने का आरोप था। श्रेया के प्रत्यय दास ने विधायक कमलाख्या डे पुरकायस्थ की मौजूदगी में पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
इस मामले ने तेजी तब पकड़ी जब उसके पति प्रत्यय दास ने 30 नवंवर 2017 को फेसबूक पर पोस्ट लिखने के बाद सुसाइड कर लिया। श्रेया के पति प्रत्यय का जब पता चला कि उसकी पत्नी के सिर्फ उन्हीं तीन लोगों से नहीं बल्कि आैर कर्इ लोगों से अवैध संबंध है आैर उसने जिस बच्चे का कुछ दिनों पहले गर्भपात करवाया वो बच्चा भी पवन कलिता का था। पवन कलिता उन्हीं पुलिस कर्मचारियों में से है जिसको श्रेया पाॅल से अवैध संबंध रखने के मामले में सस्पेंड किया गया था।
Share, Support, Subscribe!!!
Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9
Twitter: https://twitter.com/dailynews360
Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360
Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360
Dailymotion : https://www.dailymotion.com/dailynews360
Website: http://www.dailynews360.com