Anna Hazare to lead peaceful campaign in New Delhi from March 23. Social Activist Anna Hazare known for his stand against corruption will kick off peaceful campaign in New Delhi from March 23, 2018. The objective of the protest is the welfare of the farmers, said Anna Hazare . The protest will be nationwide and not only confined to Delhi. He added the protest was for the sake of the farmers as they were in a pitiable condition. "The protest is going to take place all over the nation; so people need not just come to Delhi itself," said Anna.
अन्ना हजारे आगामी 23 मार्च से दिल्ली में फिर से आंदोलन करेंगे... अन्ना हजारे ने कहा है की ये आंदोलन उनके जीवन का अंतिम आंदोलन होगा.... सरकार को सभी मांगें पूरी करनी होंगी अन्यथा अनशन में बैठे-बैठे प्राण त्याग देंगे। अनशन खत्म नहीं होगा... किसान सम्मेलन के बाद प्रेसवार्ता में अन्ना ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस से ज्यादा खतरनाक है.. इससे लोकतंत्र को खतरा है.. केंद्र सरकार के अभी तक के कार्य समाज हित में नहीं हैं... किसानों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा लेकिन अब सरकार के इस खेल को खत्म करना होगा... इसके लिए पूरा देश उनके साथ 23 मार्च से दिल्ली के रामलीला मैदान में देश का दूसरा सबसे बड़ा आंदोलन करने जा रहा है... यह उनके जीवन की अंतिम लड़ाई होगी... देश के किसानों को कर्ज मुक्त बनाने और लोकपाल बिल पारित कराने की लड़ाई लड़ी जाएगी...