हिमाचल प्रदेश और गुजरात के परिणाम से साफ हो गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकासवाद जातिवाद-साम्प्रदायवाद पर भारी पड़ा है और यही कारण है कि भाजपा का विस्तार अब 19 राज्यों तक हो गया है। लेकिन इस हार से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विचलित नहीं दिख रहे. बल्कि उन्होंने मोदी को चुनौती देते हुए कहा है कि हम हथियार नहीं डाल रहे. अब 2018 के चुनाव में मुकाबला होगा.
राहुल गांधी ने कल ट्वीट कर लिखा, ‘’कांग्रेस गुजरात और हिमाचल में जनता के फैसले का सम्मान करती है और नई सरकारों को शुभकामनाएं देती है, गुजरात और हिमाचल की जनता ने जो प्यार दिया उसके लिए तहेदिल से शुक्रिया.''
कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही राहुल गांधी को गुजरात और हिमाचल में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन बतौर अध्यक्ष वो पहला चुनाव अगले साल लड़ेंगे. साल 2018 में 8 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. जिनमे मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, मेघालय,मिजोरम और नागालैंड शामिल हैं
Share, Support, Subscribe!!!
Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9
Twitter: https://twitter.com/dailynews360
Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360
Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360
Website: http://www.dailynews360.com