India Vs Sri Lanka 3rd T20 Match PREVIEW, Rohit Sharma eyeing on Whitewash | वनइंडिया हिंदी

Views 35

India beat Sri Lanka by 88 runs in the second Twenty-20 International match at Indore on Friday, 22 December. Skipper Rohit Sharma, who blasted a 35-ball century, piloted India to a mammoth 260, the joint-second highest T20I total. In reply Sri Lankan batsmen struggled and were dismissed at 172, losing the series 0-2. India will now play Sri Lanka in the Sri Lankan on Sunday which also happens to be the Christmas Eve.

श्रृंखला जीत चुकी भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 क्रिकेट मैच में ‘व्हाइटवाश’ के इरादे से उतरेगी और इसमें उसे बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाने का मौका मिलेगा। श्रीलंका के लिए यह दौरा काफी निराशाजनक रहा है और भारत के हाथों दो मैचों में मिली हार ने उसकी परेशानी और बढा दी है। भारत ने कटक में पहले मैच में श्रीलंका को 93 रन से हराया और इंदौर में दूसरा मैच 88 रन से जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर ली । इससे पहले वनडे श्रृंखला में श्रीलंका को 1.2 से पराजय झेलनी पड़ी थी जबकि टेस्ट श्रृंखला में भी उसका सफाया हो गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS