कैमरे से रखी जाती है खुले में शौच करने वालों पर नजर, एक अमेरिकी लड़के ने बनाया इस गांव डिजिटल

Views 6

amarican man made raebareli village digital uttar pradesh toilet in uttar pradesh

। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत गावों को स्वच्छ और खुले में शौच मुक्त बनाने की योजना धूल फांक रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ रायबरेली जिले के लालगंज ब्लाक के एक गांव में शौचायल तो बनवाए ही बल्कि उनकी निगरानी के लिए कैमरे भी लगवाए हैं। 3500 लोगों की आबादी वाले लालगंज ब्लॉक के तौदधकपुर गांव के ग्राम प्रधान ने मिशाल पेश की है। उन्होंने कुछ ही माह में 242 शौचालय तो बनवाए ही साथ ही उनकी निगरानी के लिए कैमेरे भी लगवाए हैं। यहां के लोग बताते है की मेरा स्मार्ट तौधकपुर गांव किसी शहर से कम नहीं है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS