After rape accused sent to jail, victim and borther shot in Bareilly, Uttar Pradesh.
बरेली। यूपी के बरेली में रेप पीड़ित चौथी क्लास की छात्रा को दुष्कर्मी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराना जानलेवा साबित हुआ। रेप के आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया तो उसके घर वालों ने रंजिश के चलते पीड़िता और उसके भाई को गोली मार दी। दोनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। एसपी ग्रामीण का कहना है कि आरोपी की तलाश में टीमें गठित कर दी हैं और जल्द ही वो सलाखों के पीछे होगा।