A "religious guru", Baba Virendra Dev Dixit, is found to have confined hundreds of girls and women, and drugged and raped them for years. The story came to light after a Rajasthan family, whose daughter was lodged at one of the ashrams of Adhyatmik Vishwa Vidyalaya, which Dixit runs, approached the Delhi High Court along with NGO Foundation for Social Empowerment, alleging many women had been raped and had committed suicide at the ashram.
देश में एक के बाद एक बाबा सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं.. आधात्यम की ढोंगी चादर ओढ़े बाबाओं की देश में बाढ़ आ गई है जिनके कुकर्मों की कालिख हर दिन खुल रही है... दिल्ली के एक ढोंगी बाबा की पोल खुली है जो रोहिणी के विजय विहार इलाके में आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के नाम पर इज्जत से खेल रहा था.. इस बाबा का नाम है वीरेंद्र देव दीक्षित जो खुद को कृष्ण घोषित कर रखा था... जब इस बाबा के आश्रम पर छापे परने लगे तो एक- एक करके हैरान कर देने वाले खुलासे सामने आए.... बाबा पर आरोप है की वो लड़कियों का यौन शोषण करता था... पुलिस ने बाबा के आश्रम से 40 लड़कियों को निकाला है.. इन लड़कियों ने बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित पर यौन शोषण पर आरोप लगाया है... ढोंगी बाबा के खिलाफ याचिका दायर करने वाली राजस्थान की महिला उसके आश्रम में अनुयायी बनकर रह चुकी है. उसने अपनी चारों बेटियों को बाबा की भक्ति में उसके आश्रम में ही छोड़ा था, जिसमें एक नाबालिग है. उसने अपनी मां को बताया कि बाबा ने उसके साथ भी रेप किया. महिला और उसके पति ने बाबा पर रेप का केस दर्ज कराया है. महिला की याचिका पर आध्यात्मिक विश्वविद्यालय पर छापेमारी के बाद बाबा के सारे दुष्कर्मों से पर्दा उठ गया. बाबा पर रेप सहित कई धाराओं में 11 मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस इन सभी की जांच कर रही है. इसमें पीड़ितों ने कृष्ण अवतार का ढकोसला समेत सारी बातें बताई हैं. बाबा की कई वीडियो में सामने आया कि वीरेंद्र खुद को कृष्ण बताता और गोपियां बनाने के लिए अनुयायी लड़कियों को संबंध बनाने के लिए आकर्षित करता था... और फिर अपनी हवस मिटाता था.. बाबा के कुकर्मो के कॉलेज की दिवारें और और गेट को तोड़ दिया गया है अब देखना है की ये बाबा अपने हरकतो के लिए कब तक सलाखों के पीछे रहता है...