Virat Anushka married in Tuscan in Italy on December 11. After which the first reception of both the marriage took place on December 21 in Delhi. Prime Minister Narendra Modi joined the reception of Anushka Sharma and Virat Kohli in Delhi's Taj Diplomatic Enclave. When the PM's entry, Anushka's reaction was such that she did not believe that PM could also come in his reception. In such a situation, Anushka, after seeing Modi, kept his hand on the mouth while Surprising. PM gave Anushka and Virat a unique and very simple gift
विराट अनुष्का ने इटली के टस्कन में 11 दिसंबर को शादी की । जिसके बाद दोनों की शादी का पहला रिसेप्शन 21 दिसंबर को दिल्ली में हुआ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के होटल ताज डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में हुए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के रिसेप्शन में शामिल हुए। जब पीएम की एंट्री हुई तो अनुष्का का रिएक्शन ऐसा था, जैसे उन्हें इस बात का विश्वास नहीं था कि उनके रिसेप्शन में पीएम भी आ सकते हैं। ऐसे में अचानक मोदी को देखकर अनुष्का ने सरप्राइज होते हुए मुंह पर हाथ रख लिया। पीएम ने अनुष्का और विराट को एक अनोखा और बहुत सादा गिफ्ट दिया