Train Passengers की बल्ले-बल्ले, अब Indian railway के Fair पर मिलेगा 50 % Discount |वनइंडिया हिन्दी

Views 296

Indian railway introduce dynamic pricing model fair discount like airlines. Just like the airlines and hotels, the railways could soon be dishing out discounts on tickets if trains were not fully booked, Railway Minister Piyush Goyal said today, indicating a complete revamp of the flexi-fare scheme. Goyal's remarks came days after the Railway Board formed a six-member committee to review the flexi-fare scheme. Speaking after a day-long conclave of senior officials here, he said that the national transporter is studying a model of dynamic dynamic pricing, offered by the airlines and hotels.

रेल में यात्री करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है, अब ट्रेन में सीटें खाली रहने पर रेलवे मुसाफिरों को डिस्काउंट देने जा रहा है. रिजर्वेशन चार्ट बनने के के बाद भी यात्री छूट पाकर सस्ते में टिकट बुक करा सकते हैं और डिस्काउंट की सीमा 50 फीसद तक पहुंच सकती है. दरअसल रेलवे को डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल के तहत इस तरह के प्रस्ताव मिल रहे हैं. रेलवे की उच्चस्तरीय कमेटी के पास ट्रेनों को 3 श्रेणियों में बांटने का प्रस्ताव भी आया है. यह सभी प्रावधान इसलिए किए गए हैं क्योंकि रेलवे की कमाई में लगातरा इजाफा हो रहा है जबकि यात्रियों की संख्या में कमी आई है. पिछले साल रेलवे ने कुछ प्रीमियम ट्रेनों में फ्लैक्‍सी फेयर मॉडल शुरू किया था. इसके तहत पीक ऑवर में ट्रेनों का किराया बढ़ जाता है. इससे रेलवे की कमाई को बढ़ी लेकिन यात्री कम हो गए. पिछले दिनों रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि अब रेलवे का किराया हवाई यात्रा की तरह डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल से तय होगा. इसके तहत किराया बढ़ेगा भी और घटेगा भी, यानी सीटें खाली रहने पर किराए में डिस्‍काउंट दिया जाएगा. इसके लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी बनाई गई है. जो ट्रेनों के फैलक्सी किराये को लेकर काम करेगी....तो अगर आप किसी ऐसे रूट में सफर कर रहे हैं जिसमें ट्रेन के टिकट उपलब्ध हैं तो आधे किराये का लुत्फ उठाए और मस्त यात्रा करें...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS