Delhi में China के बाद Pollution को मात देने के लिए आया Smog Gun | वनइंडिया हिन्दी

Views 9

The Delhi government on Wednesday tested the “anti-smog gun”, a machine that sprays water into the air to bring down pollution level, in Anand Vihar area as the air quality in the Capital deteriorated over the past two days. Pollution levels entered the “very poor” zone on Wednesday morning after a gap of more than a week and in east Delhi’s Anand Vihar the pollution level was in the severe zone with an AQI of 413. The Air Quality Index — a measure of pollutants in the air — touched 332 in Delhi at around 8am on Wednesday. On a scale of 0-500, an AQI value of more than 301 is considered as very poor level. Tuesday’s average AQI was 300, which falls in the poor category.

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए अब स्मॉग गन आ गया है... चीन के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है जहां स्मॉग गन का इस्तेमाल हो रहा है... दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए अब केजरीवाल सरकार पहली बार एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रही है. इस तकनीक का इस्तेमाल चीन ने बीजिंग में वायु प्रदूषण को खत्म करने के लिए किया था. भारत में ऐसा पहली बार हुआ जब हवा में घुले जहरीले कणों को खत्म करने के लिए राजधानी दिल्ली में एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल किया गया. दिल्ली के आनंद विहार इलाके में पहली बार एंटी स्मॉग गन का व्यापक स्तर पर ट्रायल किया जाएगा. हजारों लीटर पानी के टैंक से जुड़ा स्मॉग गन हवा में पानी की बेहद महीन बौछार करेगा जिससे हवा में गिरे जहरीले कर और धूल के कण जो प्रदूषण को बढ़ाते हैं वह नमी के साथ गिर कर नीचे बैठ जाएंगे. एंटी स्मॉग गन से निकली बौछारें काफी ऊपर तक जाती हैं. केजरीवाल सरकार के सूत्रों का कहना है कि अगर एंटी स्मॉग गन का ट्रायल सफल होता है तो राजधानी में इस मशीन से व्यापक स्तर पर छिड़काव किया जाएगा.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS