Amit Shah is called Chanakya of BJP. Everywhere in the hands of Amit Shah, the winner of BJP's victory everywhere. In UP, Uttarakhand, where the Assembly elections were held in 2017, for the BJP flagging, if any person is credited for flagging, then BJP President Amit Shah is the BJP candidate Amit Shah. Prior to 2014, Amit Shah, the BJP governing only 6 states, has reached 19 states through its efficient strategy. In the recently concluded Gujarat assembly election, Shah also won a very difficult victory in the name of the BJP.
अमित शाह को बीजेपी का चाणक्य कहा जाता है। हर जगह बीजेपी की जीत का दारोमदार अमित शाह के ही हाथ में रहता है । यूपी, उत्तराखंड समेत उन राज्यों में, जहां साल 2017 में विधानसभा चुनाव हुए, भाजपा का झंडा लहराने के लिए अगर किसी एक व्यक्ति को श्रेय दिया जाए तो वो हैं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह। 2014 से पहले केवल 6 राज्यों में शासन करने वाली भाजपा को अमित शाह ने अपनी कुशल रणनीति के जरिए 19 राज्यों तक पहुंचा दिया। हाल ही में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में बेहद मुश्किल लग रही जीत को भी शाह ने भाजपा के नाम कर दिया।