In Muzaffarnagar, there is a stir in the area with the double murder of aunt and nephew. This incident of two murders has been done in a very ruthless manner.
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में मौसी-भांजे के दोहरे हत्याकांड से इलाके में हड़कंप है। दो हत्याओं की ये वारदात बड़ी ही निर्मम तरीके से अंजाम दी गई है। दोनों के खून से लथपथ शव जंगल में पड़े मिले हैं, जिसमे युवती को गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया जबकि बच्चे की गर्दन युवती के शव से दूर पड़ी मिली, दोनों मौसी-भांजा कल दिन से ही लापता थे, जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज है। दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने क्षेत्र की है, जहां बीते मंगलवार को 22 वर्षीय युवती और 8 वर्षीय बच्चे के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई, दोनों रिश्ते में मौसी-भांजे लगते थे। पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी, आस-पास के इलाके में खूब तलास की गई मगर पुलिस को कामयाबी नहीं मिली और एक दिन बाद यानी बुधवार सुबह दोनों का खून से लथपथ शव लुहारी खुर्द गांव के जंगल में पड़े होने की खबर जब पुलिस को लगी तो चरथावल पुलिस आनन-फानन में मौका-ए-वारदात पर पहुंची, जहां युवती की गर्दन धारदार हथियार से रेती हुई मिली।