The Bharatiya Janata Party has won elections in Gujarat and Himachal Pradesh, but not without a dip in its stronghold in Prime Minister Narendra Modi’s home state. “The Gujarat election results are historic. In this day and age, for a party to keep winning for so long is unprecedented,” said Modi, thanking the voters in Gujarat for backing the BJP to a sixth consecutive term. The Election Commission said the BJP won 99 seats in the 182-member Gujarat assembly, more than the majority mark of 92 needed to form a government. But it lost 16 seats compared to the 2012 polls. The BJP also defeated the Congress in Himachal by winning 44 out of the 68 seats.
कहते हैं की दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है लेकिन 2017 के गुजरात चुनाव ने शायद इस मिथ को तोड़ दिया है और ये तय कर दिया है की गुजरात से आया नेता गुजरात के रास्ते ही दिल्ली की गद्दी पर बैठेगा.. 2014 से लेकर 2019 तक की बात करें तो मोदी की राह आसान होती जा रही है... क्यों की एक के बाद एक पूरे देश में बीजेपी की सरकार बनती जा रही है और पॉलिटिकल रॉल मॉडल के तौर पर मोदी ब्रांड चमकता ही जा रहा है... गुजरात और हिमाचल की जीत के बाद नरेंद्र मोदी सरकार निश्चिंत और निर्भीक होकर कुछ ऐसे चौंकाने वाले और बड़े फैसले कर सकती है, जिनसे एनडीए के वोट बढ़ेंगे. और एनडीए संभावित विपक्षी एकजुटता का भी सामना कर पाएगा. वे दूरगामी परिणाम वाले निर्णय हो सकते हैं. नरेंद्र मोदी सरकार करप्शन को लेकर जिरो टॉलरेंस के मुद्दे पर बरकरार है जिससे उसे सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है.. तो वहीं नोटबंदी और जीएसटी को लेकर जो बात की जा रही थी वो भी यूपी और गुजरात ने बता दिया है की जनता का भरोसा मोदी सरकार पर बना हुआ है.. अगले साल देश की जिन विधानसभाओं के चुनाव होने वाले हैं, उनमें से अधिकतर राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं. जब विपरीत राजनीतिक परिस्थितियों में बीजेपी ने गुजरात पर फतह हासिल कर ली तो वे राज्य तो आसान ही होंगे, ऐसा माना जा रहा है. पर असली सवाल 2019 के लोकसभा चुनाव का है. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी लगातार अब विरोध के चेहरे के तौर पर उभर सकते हैं क्यों की गुजरात में भले ही कांग्रेस हार गई लेकिन राहुल गांधी जीत गए और ये जीत उसी बाजीगरी की है जिसके बदौलत शायद कांग्रेस 2019 में कुछ अच्छा कर लें लेकिन राहुल के सामने चुनौती बहुत है... ऐसे में नरेंद्र मोदी की राह आसान दिख रही है क्यों की जब तक राहुल गांधी बिसात बिछाएंगे तब तक मोदी चाल चल चुके होंगे और शाह की रणनीति अगर यूं ही कामयाब होती रही तो 2019 का रास्ता नरेंद्र मोदी के लिए आसान ही होने वाला है...