A father and his daughter have been arrested in Haryana’s Yamunanagar for drugging and raping women on camera and then blackmailing them for money.An investigation has revealed that the daughter would befriend women and lure them to her house, where she would give them food and drinks laced with drugs. The father would then rape them and make a video of the entire incident. Watch this video for more details.
हरियाणा पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया हैं जिसमे बाप और बेटी को गिरफ्तार किया है। आप जानकर ये हैरान रह जाएंगे की दोनों बाप बेटी मिलकर महिलाओं को जिस्मफरोशी के धंधे में जबरन धकेलते थे।बेटी महिलाओं को बेहोश कर देती थी और फिर बाप बलात्कार कर उसका वीडियो बना लेता था। उसके बाद ब्लैकमेलिंग कर पैसे वसूलने का खेल होता था। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है कि सेक्स रैकेट की जड़ें कहां तक फैली हुई हैं और कौन-कौन इसमें शामिल है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |