Rahul Gandhi as Congress president: Narendra Modi's BJP taking us back to medieval age. Rahul Gandhi wasted no time in attacking Narendra Modi's government, saying "those in power" were shaped by the structures that keep India poor. Politics, he said, was being used not to uplift people, but to crush them. Rahul Gandhi officially became the leader of the Congress party on a chilly Saturday morning in New Delhi, as outgoing president Sonia Gandhi, former Prime Minister Manmohan Singh and several leaders of the Grand Old Party watched on.
राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल लिया... वह 11 दिसंबर को ही अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे, आज उन्होंने सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी में औपचारिक तौर पर पार्टी की कमान अपने हाथों में ली.... इस दौरान पार्टी दफ्तर के बाहर जश्न का माहौल रहा, कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया और लोकगीत गाए... बतौर अध्यक्ष अपने पहले भाषण में राहुल ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.. कांग्रेस के अध्यक्ष बनते ही राहुल का ये बीजेपी पर वार कई मायनों में खास है और इस बात की भी ताकीद कर रहा है की राहुल का मिजाज बदल गया है और वो आगे बीजेपी पर हमलावर ही रहने वाले हैं...