Indian cricket team will be visiting to South Africa soon after completing the series against Sri Lanka. Tomorrow is the last match of the series between India vs Sri Lanka. Another good news for team India is a new player is getting entry in team. Another IPL player from Kanpur has got entry in the team which is to visit South Africa. Ankit Singh Rajpoot has been chosen among 4 extra player who will be part of team India. Know more about this interesting story here in details.
भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंकाई टीम के साथ सीरीज़ ख़त्म करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना होगी. इस दौरे की ख़ास बात यह है कि इस दौरे के लिए एक और कनपुरिया खिलाड़ी का चुनाव टीम में हो चला है. जी हाँ, कुलदीप यादव, गोपाल शर्मा के बाद अब अंकित सिंह राजपूत को भी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया है. इसके पहले अंकित आईपीएल में चेन्नई और कोलकाता के लिए खेल चुके हैं. जानें पूरी ख़बर इस वीडियो में.