Virat Kohli and Anushka Sharma have got married in Italy. Virat Kohli and Anushka Sharma have come out of honeymoon in Rome after the bondage of marriage in Tuscany. After celebrating the honeymoon, Kapil is going to give a grand reception in Delhi and Mumbai. The preparations for these receptions have already started and the guests have also been invited. Virat-Anushka, who is doing all the different functions in her marriage differently, has also made the reception of Mumbai reception in a very different style. It is also being said that a condition has also been placed in this reception.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली में शादी कर ली है । टस्कनी में शादी के बंधन में बंधने के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा रोम में हनीमून मनाने निकल गए हैं। हनीमून मनाने के बाद ये कपल दिल्ली और मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देने जा रहा है। इन रिसेप्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और मेहमानों को न्योता भी भेजा जा चुका है। अपनी शादी में सभी फंक्शन अलग अंदाज में कर रहे विराट-अनुष्का ने मुंबई रिसेप्शन का इंवीटेशन भी बड़े ही अलग अंदाज में बनवाया है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इस रिसेप्शन में एक शर्त भी रखी गई है ।