Amarnath में जयकारा-मंत्रोच्चार रोक पर NGT की सफाई, सिर्फ Shivling होगा Slient Zone |वनइंडिया हिन्दी

Views 29

NGT Issued Clarification On Amarnath That Only Restriction Will Maintain Silence In Front Of Shivling. Following protests over its decision, the National Green Tribunal (NGT) on Thursday clarified it has not declared a “silence zone” at the Amarnath cave shrine in the south Kashmir Himalayas.

अमरनाथ यात्रा को लेकर जो खबर आई थी की अब अमरनाथ यात्रा के दौरान और शिवलिंग के पास न तो जयकारे लग सकेंगे और न ही मंत्रोच्चार हो सकेगा.. इस मामले को लेकर नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल ने स्पष्टीकरण जारी कर दिया है.. अमरनाथ को लेकर जयकारे और मंत्रोच्चार पर रोक के चलते बीजेपी के विरोध के बाद एनजीटी ने स्पष्ट किया कि अमरनाथ में कोई साइलंट ज़ोन नहीं घोषित किया गया है...

एनजीटी ने स्प्ष्टीकरण जारी कर कहा, 'अमरनाथ में कोई साइलंट ज़ोन घोषित नहीं किया गया है... भक्तों को केवल शिवलिंग के सामने शांति बनाए रखना है... यह गुफा के दूसरे किसी हिस्से में लागू नहीं होगा... इसी तरह वन-वे पंक्ति को बनाए रखा जाएगा... एनजीटी ने कहा है की ये निर्देश गुफा की पवित्रता बनाए रखने और शोर का शिवलिंग पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए है... आरती और अन्य अनुष्ठानों पर यह नियम लागू नहीं होगा.. मतलब ये साफ हो गया है की अमरनाथ यात्रा के दौरान मंदिरों में घंटियां भी बजेगी और जयकारों के साथ मंत्रोच्चार भी हो सकेगा...

Share This Video


Download

  
Report form