Rahul Gandhi पहनने लगे हैं Rudraksha की माला, विश्वास नहीं तो देखें Video | वनइंडिया हिंदी

Views 3

Has #RahulGandhi started wearing #Rudraksha beads?Congress President-elect Rahul Gandhi on Tuesday addressed a press conference here after visiting Jagannath Temple here. Attired in a white kurta-pajama, Rahul could be seen wearing Rudraksha type beads around his neck as he addressed media.

गुजरात चुनाव प्रचार में राहुल गांधी की एक अलग ही इमेज सामने आई.. जिसमें पहले उनके हिंदू होने पर सवाल उठाया गया तो बाद में वो जनेऊधारी धोषित कर दिए गए.. राहुल के मंदिर जाने की तस्वीर तो आम हो गई... और अब ये हम आपको बताने जा रहे हैं की राहुल गांधी रुद्राक्ष की माला पहनने लगे हैं.. राहुल गांधी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जगन्नाथ मंदिर पहुंचे थे.. राहुल ने अहमदाबाद के जगन्‍नाथ मंदिर में दर्शन के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की, जिसमें वह कुर्ता-पायजामा पहनकर सामने आए... इस वीडियो को जब आप देखें तो पाएंगे की राहुल गांधी के गले में रुद्राक्ष की माला है... आपको बता दें की राहुल की दादी व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी रुद्राक्ष पहनती थीं... रुद्राक्ष को हिंदू भगवान शिव से जुड़ा हुआ माना जाता है और इसे अधिकतर शिव-भक्‍त पहनते हैं... राहुल ने कई बार कहा भी है कि वह शिव-भक्‍त हैं.... अब यह अंदाज लगाया जा रहा है कि उन्‍हें जगन्‍नाथ मंदिर में प्रार्थना के बाद रुद्राक्ष की माला दी गई... राहुल और मंदिर के पुजारी दिलीप दास एक कमरे में रहे जहां मीडिया का जाना मना था... राहुल के गले में रुद्राक्ष की माला ऐसे समय में नजर आई है जब गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी उनके मंदिर जाने को लेकर हमलावर है.... राहुल गुजरात के कई मंदिरों में जा चुके हैं, जिसे बीजेपी हिंदू वोट बटोरने का जरिया बताती रही है.... मंदिर जाने के मुद्दे पर राहुल ने जवाब भी दिया था...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS