Gujarat Election 2017: PM Modi vs Rahul Gandhi, किसने की ज्यादा रैलियां | वनइंडिया हिंदी

Views 195

Campaign for the Gujarat elections closed, PM Narendra Modi had addressed 34 public rallies in his home state, while Congress Rahul Gandhi had addressed 30rallies, counting from the day the polls were announced on October 25. Rahul also spoke at scores of corner sabhas, held interactions with various groups, and visited 12 temples. Watch this video for more details.

गुजरात में चुनाव प्रचार खत्म हो गया। गुरुवार को गुजरात में अंतिम चरण का मतदान होना है। गुजरात चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन क्या आपको पता हैं की प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी ने कितनी रैलियां की , आपको बता दें की 25 अक्टूबर से अब तक पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में 34 रैलियां की तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 30 रैलियों को संबोधित किया। इसके अलावा राहुल गांधी ने कई छोटी सभाएं और कई जगह संवाद कार्यक्रम भी किए। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Share This Video


Download

  
Report form