Virat Kohli and Anushka Sharma's wedding is a private affair and to keep this wedding secret, guests and others attending the wedding have to sign a non disclosure agreement. As per reprts Virat Kohli and Actress Anushka Sharma will get married on December 12 in Italy. The wedding program of Virat and Anushka will be held at Borgo Finocchieto Resort in Italy. Anushka Sharma and Virat Kohli's wedding is creating a lot of buzz and people wants to know more about what's happening. But now what is Virat Kohli & Anushka Sharma's non disclosure agreement for guests ? know about the bond in this video. Watch now.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की 12 दिसंबर को शादी की अटकलें चल रही हैं. पिछले दिनों अनुष्का को उनके पूरे परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए जाने के बाद इन अटकलों को और ज्यादा मजबूती मिली गई है. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इटली में दोनों की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. इटली के बोर्गो फिनोचीतो (Borgo Finocchieto) रिजॉर्ट में विराट और अनुष्का की शादी का कार्यक्रम रखा गया है. लेकिन विराट और अनुष्का ने बारातियों से एक बॉन्ड साइन करवाया है | क्या लिखा है उस बोंड में आइये जानते है इस विडियो में |