PM Modi supporter wife divorced her husband in Bareilly
बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में रैली निकालना एक महिला को खासा महंगा साबित हुआ है। गुस्साए पति ने पहले तो महिला को जमकर पीटा और उसके बाद तीन तलाक देकर एक साल के मासूम बेटे के साथ घर से निकाल दिया। जब महिला न्याय के लिए थाने में पहुंची तो पुलिस ने पीड़िता की नहीं सुनी जिसके बाद पीड़िता ने अधिवक्ता के जरिये न्यायालय की शरण में पहुंची है।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की लाख कोशिशों के बाद भी महिलाओं को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। मामला उत्तरा प्रदेश के बरेली जिले से है जहां एक महिला ने तीन तलाक पर सरकार के कानून बनाने की खुशी जाहिर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में रैली निकाली तो बौखलाए उसके पति ने पहले महिला को जमकर पीटा और फिर उसको तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। महिला को एक साल का लड़का भी है वह दोनों रातभर बाहर बैठे रहे। जब इसकी भनक उसके मायके पक्ष को लगी न्याय की गुहार लगाने थाने जा पहुंचे मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद पीड़ित न्याय के लिए अधिवक्ता से मिली है।