Students be careful in Kannauj from this thuggery छात्राएं हो जाएं सावधान, इस ठगी का ना हों शिकार !

Views 89

In the Kannauj of UP, the rule of a company entrapment of a girl in her thugs was opened when some students complained of being cheated thousands of rupees with them, in the police superintendent's office.

कन्नौज। कहीं आप भी ना हो जाएं इस ठगी का शिकार! यूपी के कन्नौज में छात्राओं को अपने ठगी के जाल में फंसाने वाली एक कंपनी का राज उस समय खुला जब कुछ छात्रों ने हिम्मत जुटाकर अपने साथ हुई हजारों रुपए की ठगी होने की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की। जिसके बाद कार्रवाई की बात कहकर मामले को कोतवाली भेज दिया गया। कन्नौज सदर कोतवाली अंतर्गत निजी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का खेल सामने आया है। अब तक सैकड़ों बेरोजगार युवक-युवतियों से लाखों रुपए ठगे जा चुके हैं। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मौसमपुर अल्हड़ निवासी मेवा लाल की बेटी पूनम ने बताया कि वो हाईस्कूल में पढ़ती है। उसे एक लड़की ने नगर में खुली निजी कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। उससे ज्वाइनिंग के नाम पर 12,500 रुपए ले लिए गए। जब वो वहां काम करने पहुंची तो उसे फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। दरअसल यहां एक-दूसरे को कंपनी में जोड़कर रुपए ऐंठे जाते हैं। इसी तरह तमाम बेरोजगार युवक-युवतियां ऑफिस के चक्कर लगाते मिले। पीड़ितों ने बताया कि उनसे भी नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए लिए गए हैं। कोतवाली प्रभारी एके सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS