Sri Lankan team managed to draw the 3rd test match against India in New Delhi, thanks to a gritty batting from de Silva, Dickwella and Roshan Silva. India managed to chip off just two wickets on the 5th day of the match with one wicket falling in the kitty of Ravindra Jadeja and R Ashwin claiming the other one.With this series victory against Sri Lanka, Kohli has now led Team India to nine consecutive Test series victories. Kohli equalled former Australia captain Ricky Ponting's record of nine consecutive series victories as captain.WAtch this video for more details.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले गए 3 टेस्ट मैचों की सीरीज टीम इंडिया ने 1-0 से अपने नाम कर ली। दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला गया आखिरी और निर्णायक मैच बिना किसी नतीजे पर छूटा। टीम इंडिया इस मैच में मजबूत स्थिति पर नजर आ रही थी लेकिन आखिरी दिन श्रीलंका के 7 विकेट गिराने में नाकाम रही। टीम इंडिया 1-0 से सिरीज़ पर कब्जा जमाकर टेस्ट में लगातार 9 सिरीज़ जीत चुकी हैं । लगातार 9 टेस्ट सिरीज़ जीतकर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बराबरी कर ली है| पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |