babri demolition ayodhya pain of karsevak बाबरी विध्वंस: एक कार सेवक का दर्द- वही अपने ना हुए जिनके लिए 'सबकुछ' किया

Views 12

babri demolition ayodhya pain of karsevak in Uttar pradesh

अयोध्या कांड को हुए 25 साल हो गए। इस मुद्दे को लेकर आज भी राजनीति जारी है। लेकिन इस कांड से जुड़ा कृष्ण की नगरी वृन्दावन का रहने वाला एक व्यक्ति है जो आज संत का चोला ओढ़कर गुमनामी के अंधेरे में जीवन जी रहा है। हिन्दू आतंकवादी होने का दंश झेल चुके इस शख्स ने विवादित स्थल पर विस्फोटक लगाने के जुर्म में 5 साल की सजा भी काटी है। गुमनामी के अँधेरे में जी रहे सुरेश के मन मे कसक है कि उसकी उसकी भाजपा और हिन्दू वादी दलों ने उनकी अपेक्षा की। इसीलिए उनको भरोशा नहीं है कि राम मंदिर की बात करने वाले लोग राम मंदिर बनाएंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS