boyfriend makes illegal relationship to girlfriend arrested प्रेमी ने 6 साल तक बनाए शारीरिक संबंध,शादी की बात की तो किया

Views 7

mainpuri boyfriend makes illegal relationship to girlfriend arrested in Uttar Pradesh.

नारी सुरक्षा का आज तीसरा दिन है ऐसे में मैनपुरी पुलिस की नारी सुरक्षा को लेकर संवेदनहीनता सामने आई है। जो इस बात को साबित करने के लिए काफी है की उत्तर प्रदेश पुलिस नारी सुरक्षा के लिए कितनी गम्भीर है। मामला मैनपुरी का है जहाँ प्रसादपुर की रहने वाली लड़की से उसी के गाँव का रहने वाला युवक पिछले 6 सालों से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा। लड़के द्वारा अब शादी करने से मना करने पर लड़की ने सारी बात लड़के के परिजनों को बताई तो उन्होने भी केवल आश्वासन दिया और कल आरोपी अवनीश फिर उसके घर आ गया और उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाए जिसके बाद लड़की चुपके से बाहर आ कर आरोपी को कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को फोन कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार करवा दिया, जहां आरोपी को पुलिस ने कोतवाली लाकर देर रात छोड़ दिया। जबकी पूरी रात लड़की कोतवाली के बाहर ही रही। आरोपी के छूटने के बाद लड़की और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS