India Vs Sri Lanka 3rd Test : Ashwin gets Angelo Mathews Out for 111 | वनइंडिया हिंदी

Views 4

Angelo Mathews scored his eighth Test century and third against India. Dinesh Chandimal registered his 10th ton as Sri Lanka continued to erase the deficit. Ravichandran Ashwin finally gave Virat Kohli’s side something to cheer as he sent back Mathews for 111. India registered a massive first innings score thanks largely to skipper Kohli, who scored his sixth double ton.

536 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 131 रन बना लिए थे।,,तीसरे दिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। एंजेलो मैथ्यूज ने आउट होने से पहले 111 रन की शानदार पारी खेली। अश्विन की गेंद पर वे विकेटकीपर साहा को कैच दे बैठे।,,इससे पहले दूसरे दिन श्रीलंका की पारी शुरू हुई तो शमी ने पहली ही गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने (00) को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच आउट करवा कर भारत को पहली सफलता दिला दी। इसके बाद इशांत शर्मा ने धनंजय डी सिल्वा (01) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी।

Share This Video


Download

  
Report form