MS Dhoni to retire after Mohali ODI against Sri Lanka ! | वनइंडिया हिंदी

Views 20

The three-match one day series between India and Sri Lanka is all set to commence on December 10 after the conclusion of the ongoing Test series. The second game of the series will be played in Mohali during which Dhoni is set to retire after serving for almost 10 years.Dhoni is a sniffer dog working with Mohali district police, will complete service this month. He is set to complete his service and retire after the match on December 13. Watch this video for more details.

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में होने वाले दूसरे वनडे मैच में धोनी अपनी आखिरी पारी खेलेंगे। इसके बाद वह संन्यास लेंगे । चौंकिए नहीं, यहां क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की नहीं बल्कि पंजाब पुलिस के स्निफर डॉग धोनी की बात हो रही है। वह दस साल की सेवाओं के बाद पुलिस द्वारा रिटायर किए जा रहे हैं। आपको बता दें की कुत्ता धोनी फरवरी 2007 से सेवाएं दे रहा है। लेकिन करीब दस साल सेवाएं देने के बाद वह अब बुजुर्ग हो गया है, अब उसे पंजाब पुलिस से रिटायर किया जाएगा। ऐसे में पीसीए में 13 दिसंबर को होने वाले भारत श्रीलंका मैच में वह आखिरी बार ड्यूटी देगा। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS