In a news channel program, Raveena Tandon discussed Padmavati, violence against women and why Bollywood does not stand up for itself. She says why people making direct threats of murder not arrested .Let's the elections get over, things will be okay. Politics has taken a very strong hold on everything. It's very easy to ask why the film industry doesn't take a stand. Even when the underworld was ruling, fingers were pointed at the film industry. Watch this video for more details.
फिल्म 'पद्मावती' पर विवाद को रवीना टंडन ने राजनीतिक ड्रामा करार दिया. रवीना ने कहा, यह कुछ दिनों बाद ख़त्म हो जाएगा. कहा, 'यह समझ नहीं आता हम यथार्थ से क्यों मुंह मोड़ लेते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि इन चीजों का एक दौर होता है. इलेक्शन खत्म होने दीजिए सब ठीक हो जाएगा |रवीना ने कहा, 'सवाल तो ये हैं कि धमकियां देने वाले लोग गिरफ्तार क्यों नहीं हुए? एक फिल्म (पद्मावती) का विरोध किया जा रहा है. बैन की मांग हो रही है. कोई क़ानून-संविधान से परे जाकर जान लेने की धमकियां दे रहा है | रवीना ने ये भी कह दिया की देश के राजा महाराजा भी दूध के धुले नहीं थे | पूरी जानकारी के लिए देखें तय वीडियो |