According to the news, Secretary of State of America Rex Tillerson could be forced out of his job in the next several weeks and replaced with Mike Pompeo. The White House has developed a plan to force Tillerson out, in part because of his strained relationship with President Donald Trump. Watch this video for more details.
खबरों में दावा किया गया है कि व्हाइट हाउस अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को हटा कर उनकी जगह सीआईए के निदेशक माइक पोम्पिओ को नियुक्त करने की योजना बना रहा है. एक पत्रिका में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि 65 वर्षीय टिलरसन को हटाने की योजना को चीफ ऑफ स्टाफ जॉन कैली ने तैयार किया है. बहरहाल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुरंत इन खबरों का खंडन किया| पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |