To promote cashless transactions, Indian Railways will now be accepting payments at all its passenger reservation counters through BHIM app and UPI. The facility will be available from Passenger Reservation System counters and booking of Season Tickets from Unreserved Ticketing System counters.Watch this video for more details.
देशभर में रेलवे के सभी आरक्षण केंद्रों पर 1 दिसंबर से भीम ऐप के जरिए टिकट का भुगतान लेने की व्यवस्था की जा रही है. मोदी सरकार के कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के अभियान की दिशा में रेल मंत्रालय का यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है| रेलवे ट्रैफिक बोर्ड के सदस्य मोहम्मद जमशेद ने गुरुवार को बताया कि रेल टिकट खरीदने वाले 1 दिसम्बर से भीम एप का इस्तेमाल कर सकते हैं, पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |