अगर आप अपने लिए स्टार्टिंग रेंज का स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, तो आपके पास एक और ऑप्शन आ चुका है। स्वदेशी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स टेक्नोलॉजीज़ ने मंगलवार को इंटेक्स एलीट डुअल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया। इंटेक्स एलीट डुअल की कीमत 6,999 रुपए है। कंपनी ने इस फोन को स्टार्टिंग रेंज और सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन कैटेगिरी में पेश किया है। इंटेक्स ने अपने इस फोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया है। कंपनी ने इस फोन को दो कलर वेरिएंट शैंपेन और ब्लैक में पेश किया है।