Lalu Yadav ने Rahul Gandhi के मंदिर विवाद को लेकर कसा PM Modi पर तंज । वनइंडिया हिंदी

Views 444

Rahul Gandhi is roaming in temples in Gujarat today. RJD supremo Lalu Prasad has also jumped into the controversy that Congress Vice-President Rahul Gandhi may have become a Hindu or not. He has targeted BJP on this controversy. Laloo Yadav tweeted that the Modi government passed the bill in Parliament and made it mandatory that the same person could enter the temple whose maternal grandfather had built a temple. Put a no-entry board for the rest. The controversy is going on day by day when Rahul Gandhi is a Hindu. And now Lalu Yadav's response has also come.

राहुल गांधी आज कल गुजरात में मंदिरों में घूम रहे है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हिंदू होने या न होने पर शुरू हुए विवाद में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी कूद पड़े हैं. उन्होंने इस विवाद पर बीजेपी पर निशाना साधा है. लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार संसद में विधेयक पारित कर यह अनिवार्य कर दें कि वही व्यक्ति मंदिर में प्रवेश कर सकता है जिसके नाना-परनाना ने मंदिर बनवाया है. बाक़ी के लिए नो-एंट्री का बोर्ड लगा दें.राहुल गांधी के हिंदू होने पर विवाद दिन प्रतिदिन गहराता जा रहा है। और अब इसमें लालू यादव की प्रतिक्रिया भी आ गई है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS