Gurugram: Minor patient allegedly sexually assaulted by 2 male nurses in ICU | वनइंडिया हिंदी

Views 1.3K

Two male nurses were arrested for allegedly sexually assaulting a 16-year-old girl while she was admitted in the ICU of a hospital in the north Indian city of Gurugram. The two accused, Ravinder and Kuldeep, were arrested after the teenage girl's mother filed a complaint against them on 26 November. Watch this video for more details.

गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल के दो नर्सिंग स्टाफ पर नाबालिग मरीज से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक, यह मामला गुरुग्राम के वेस्ट राजीव नगर के शिवा अस्पताल का है. यहां इलाज के लिए आई एक छात्रा से अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने छेड़छाड़ कर दी. इसके बाद वे पीड़िता को रेस्ट रूम में ले गए, जहां उसके साथ रेप की कोशिश कर डाली| पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Share This Video


Download

  
Report form