Tej Pratap Yadav's statement is not stooping against the country's government. Bihar's former health minister Tej Pratap Yadav's bitter words are increasing day by day. After threatening to attack the state's Deputy Chief Minister Sushil Modi in the house, he once again gave a disputed statement saying that he will sulk the country's Prime Minister Narendra Modi. Let me tell you, not only Tej Pratap Yadav but also his mother, Ravdi Devi has also made such statements many times.
तेजप्रदाप यादव के देश की सरकार के खिलाफ दिये जाने वाले बयान रूकने का नाम नहीं ले रहे है । बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के कड़वे बोल दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है । राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी देने के बाद अब उन्होंने एक बार फिर से विवादित बयान देते हुए कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाल उधाड़ देंगे। आपको बता दे सिर्फ तेज प्रताप यादव ही नहीं बल्कि स्वंय रावड़ी देवी भी कई बार ऐसे बयान दे चुकी है ।