Former captain of team India, Sourav Ganguly while talking to media revealed that he wished to be the head coach of team India. Ganguly said in 1999 I went to Australia with the team, at that moment, I was not even vice captain of the team but just after 3 months of Australia's visit, I became Captain of Team India. And I was aiming to be the head coach of team India. When Jagmohan Dalmiya died nobody was there and hence I became the president of Cricket Association of Bengal. He revealed many other things about his cricket career, find out in this video.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने क्रिकेट करियर और अपनी ख्वाहिशों के बारे में खुलकर बात करते हुए बताया है कि एक समय में वे भारतीय टीम के हेड कोच बनना चाहते थे. उन्होंने बताया कि जिस दौरान सचिन तेंदुलकर कप्तान थे गांगुली टीम के साथ ऑस्ट्रलियाई दौरे पर गए थे, और तब उन्होंने सोचा भी नहीं था कि 3 महीने बाद ही वे टीम के कप्तान बना दिए जाएंगे. गांगुली ने और भी कई दिलचस्प बातें की है और कई राज़ खोले हैं, पूरी ख़बर जानने के लिए देखें यह वीडियो.