America: शरीर पर सिर्फ Paint कराकर बिना कपड़ों के Mall पहुंची लड़की । वनइंडिया हिंदी

Views 135

A very surprising case has emerged from the US. A model of America just painted the body and reached the mall. The body was just painted and the model was almost nude. Paint was done in such a great way that no one in the mall was able to recognize. The model Maria Lucioi did not have any idea from the people present there that she did not wear clothes, after wearing a painting on the body without wearing the clothes in a mall in Toulon, Maryland. He kept on walking there comfortably, later when people realized that people took pictures with them.

अमेरिका से एक बेहद हैरतअंगेज करने वाला मामला सामने आया है। अमेरिका की एक मॉडल शरीर पर सिर्फ पेंट कराकर मॉल में पहुंच गई। शरीर पर सिर्फ पेंट ही थी और मॉडल लगभग न्यूड थी। पेंट इतनी शानदार तरीके से किया गया कि मॉल में कोई भी नहीं पहचान पाया। मॉडल मारिया लुसिओती शरीर पर पेंट लगाकर बिना कपड़ों के मैरीलैंड के टोसन में एक मॉल में पहुंची तो वहां मौजूद लोगों में से कोई अंदाजा नहीं लगा पाया कि उन्होंने कपड़े नहीं पहने है। वो वहां आराम से घूमती रहीं, बाद में जब लोगों को अहसास हुआ तो लोगों ने उनके साथ तस्वीरें लीं।

Share This Video


Download

  
Report form