West Bengal: Elephant tramples man who tried to take selfie on highway | वनइंडिया हिंदी

Views 147

In a horrific instance of human-animal conflict, an elephant in north Bengal trampled a man to death when he stepped out of his vehicle on a highway to take a photograph of the tusker.The incident took place in Lataguri forest area of Jalpaiguri district. The elephant brought traffic to a grinding halt when crossing National Highway 31. Watch this video for more details.

पश्चिम बंगाल में हाल ही एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी क्योंकि वो एक जंगली हाथी के साथ फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहा था। आपको बता दें की ये घटना जलपाईगुड़ी जिले के लातागुरी इलाके की है। लातागुरी के फॉरेस्ट एरिया में एक हाथी ने पैरों तले एक आदमी को रौंद डाला। 40 साल के सादिक रहमान अपनी गाड़ी से घर जा रहे थे जब उन्हें रास्ते में एक हाथी दिखीं। हाथी को देखकर रहमान उत्साहित हो गए और उसके साथ एक तस्वीर खिंचवाने के लिए गाड़ी से उतर गए। और जैसे ही वो हाथी के करीब पहुंचे हाथी ने उसे जोर से लात मार दिया और उसकी मौत हो गयी |पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Share This Video


Download

  
Report form