Indian army made another record on their name by riding on a bike amazingly. The great news is 58 soldiers of Indian army ridden on a bike with an eye widening balance. With this work Indian army created record in Guinness book of world record. We are going to show you the video of this activity of Indian army. This bike was ridden for 1200 meters. Subedar Rampal Yadav was driving this bike and major Bunny Sharma was leading the team. Know more about this amazing deed of Indian Army soldiers and watch video here.
भारतीय सेना के जवानों ने अपने नाम एक ख़ास रिकॉर्ड बना लिया है. दरअसल सेना के जवानों ने एक बाइक पर सवार होकर ख़ास रिकॉर्ड बनाया है. बेंगलुरु में 58 भारतीय जवानों ने एक बाइक पर सवार होकर गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपने नाम एक ख़ास रिकॉर्ड कायम कर लिया है. आपको बता दें कि यह बाइक 1200 मीटर तक चलाई गई और इसके चालक रहे सूबेदार रामपाल यादव. वहीं इस दौरान टीम का प्रतिनिधित्व किया मेजर बन्नी शर्मा ने. देखें भारतीय जवानों का यह ख़ास वीडियो.