Our mother and grandmother's hair may have become grey, but even today, they are thick and strong. This is because that they use natural things as shampoo for air wash. Nowadays, shampoo has all the chemicals like Paraben and Sulfate, which makes hair soft but also causes serious damage. check out in this video some of the natural things that will clean and makes hair soft like shampoo but will not harm it. Find out more in this video.
हमारी मां और दादी के बाल भले ही सफेद हो गए हो लेकिन आज भी वो उतने ही घने और मजबूत है , जितने जवानी में थे । इसकी वजह है उस समय बालों को धोने के लिए शैम्पू नहीं प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना। आजकल के शैम्पू में पाराबेन और सल्फेट जैसे केमिकल होते है , जो बालों के मुलायम तो बनाते है पर नुकसान भी पहुंचाते है । आइए जानते है कुछ प्राकृतिक चीजोंके बारें में जो शैम्पू की तरह ही बालों को साफ कर मुलायम बनायेगा लेकिन नुकसान नहीं पहुंचायेगा ।