Moody's, a US-based credit rating agency, has made India a 'BA2' while improving the status of India in Sovereign Rating. This reform by Moody's is a big positive step for India. On Thursday, a meeting of the BJP in Gandhinagar lasted for three hours on Thursday for ticket distribution in Gujarat. It was decided in this meeting that BJP is in the process of implementing a no-repeat policy strictly. The Supreme Court on Thursday said that filmmakers and writers should have the freedom of expression and their freedom can not be stopped.
वनइंडिया हिंदी चैनल में हम आपके लिए लेकर आए आए है आज की बड़ी ख़बरें: देशों को क्रेडिट रेटिंग देने वाली अमेरिकी संस्था मूडीज ने सम्प्रभु देशों की रेटिंग में भारत के स्थान में सुधार करते हुए उसे ‘बीएए2’ कर दिया है. मूडीज द्वारा किया गया यह सुधार भारत के लिए बड़ा सकारात्मक कदम है. गुजरात में टिकट बंटवारे को लेकर गुरुवार को गांधी नगर में बीजेपी की बैठक देर रात तीन घंटे तक चली. इस बैठक में फैसला लिया गया कि बीजेपी नो रिपीट पॉलिसी को कड़ाई से लागू करने की तैयारी में है. सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि फिल्म निर्माताओं व लेखकों को अभिव्यक्ति की आजादी होनी चाहिए और उनकी इस आजादी पर रोक नहीं लगाई जा सकती.