India vs Sri Lanka Test match has been started in Kolkata. As the match is going on and India is batting, we are going to tell you about R.Ashwin's record against Sri Lanka in test matches. You might get surprise but Ashwin is the only player of team India who have record of taking 10 wickets of Sri Lanka during one test match's both innings. There are many experienced players in team India but nobody have such record against Sri Lanka in test match. To know Ashwin's record in details, watch this video.
भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट मैच कोलकाता में शुरू हो चुका है. यह मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. चूकि श्रीलंका को उसी की सरज़मीन पर भारत ने क्लीन स्वीप दिया था ऐसे में टीम इंडिया एक बार फिर से इसी कोशिश में जुटी नज़र आएगी कि टीम इंडिया अपना परचम फिर लहरा सके. बहरहाल टीम इंडिया के खिलाड़ियों की बात करें तो रविचंद्रन आश्विन का रिकॉर्ड श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में बेहद ख़ास है. आश्विन ने एक टेस्ट मैच के दोनों इन्निंग्स को मिलाकर कुल दस विकेट झटके थे. जानें पूरी ख़बर.