Alliance of the Gujarat assembly is on full swing. The Congress, which has been out of power for the past two decades, is trying its best to return to Gujarat this time. The Congress party, which is engaged in full swing in the Gujarat assembly elections, is not willing to leave any form of any kind. The list of assembly candidates has not yet been issued by the Congress party. But there are reports that women empowerment will be an important issue for the Congress in the elections. According to the news, the Congress is preparing to go to the polls by placing women in the assembly elections this time.
गुजरात विधानसभा की सरगर्मियां जोरों पर है। पिछले दो दशक से सत्ता से बाहर चली रही कांग्रेस इस बार गुजरात में वापसी करने की पुरजोर कोशिश कर रही है। गुजरात विधानसभा चुनावों में पूरे दमखम के साथ लगी कांग्रेस पार्टी किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। कांग्रेस की ओर से अभी तक विधानसभा के प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की गई है। लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि चुनाव में महिला सशक्तिकरण कांग्रेस का अहम मुद्दा होगा। खबरों की माने तो कांग्रेस इस बार के विधानसभा चुनावों में महिलाओं के केंद्र में रखकर चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है ।