हरी मटर और मूंग दाल के चिल्ले की ये रेसिपी नॉर्थ इंडिया में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध् रेसिपी है। वहां पर इसे पेसारत्तू के नाम से पुकारा जाता है। ये रेसिपी हरे चने और दूसरी कई चीजों से मिलकर बनाई जाती है। हरी मटर और मूंगदाल के चिल्ले में काफी असमानताएं है। इसे आप थोडा तीखा भी कर सकते है। इसमें मिली मूंगदाल में प्रोटीन की मात्रा बहुत होती है जो आपके सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इस वीडियो में देखे कि कैसे आप इस डिश को बना सकते है।