In a shocking incident from Gorakhpur district, a girl and her sister were thrashed by goons for opposing their harassment bid. This incident captured on CCTV and it shows that that the Yogi govt anti-Romeo squad has failed to act as deterrent to harassers.This incident also raises serious questions about the women safety. Watch this video for more details.
उत्तर प्रदेश सरकार की एंटी रोमियो स्क्वॉड के जरिए भले ही लड़कियों को छेड़खानी से सुरक्षा का दम भर रही हो, लेकिन योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में भी लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. गोरखपुर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं इसमें इलाके के शोहदे एक युवती को छेड़खानी का विरोध करने पर पीटते हुए दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, बेखौफ शोहदों ने बचाने गई युवती की बड़ी बहन को भी पीट दिया. शोहदों की सारी हरकत की मोबाइल में रिकॉर्ड होने और उनकी करतूत इंटरनेट वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. देखें वीडियो |