Hindon IAF base: Man tries to enter forcefully, shot at by security forces | वनइंडिया

Views 95

Man shot at by security forces after he tried to jump over Air Force Hindon base wall in Ghaziabad. Admitted to hospital. the man, who has been identified as Sujit, was immediately rushed to the hospital for treatment.The Air Force officials later informed the Uttar Pradesh Police about the whole incident.In view of the incident, the police and other security agencies are on high alert. Watch this video for more details.

गाजियाबाद में एयरफोर्स के हिंडन एयरबेस में एक बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है. यहाँ कल रात एयरबेस में एक संदिग्ध शख्स घुस गया. वहां मौजूद सुरक्षाबलों ने उस शख्स को रोकने की बहुत कोशिशें की, लेकिन वह नहीं रूका, जिसके बाद मजबूर होकर सुरक्षाकर्मियों ने उसे गोली मार दी. चलाई गई गोली संदिग्ध शख्स के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल हो गया. घायल संदिग्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संदिग्ध के बारे में बताया जा रहा है कि वह मूल रूप से प्रतापगढ़ का रहने वाला है और उसका नाम सुजीत है और वो दिल्ली के आनंद विहार में रहता हैं |

Share This Video


Download

  
Report form