Bengaluru: Minor girl allegedly gang raped for 10 days | वनइंडिया हिंदी

Views 1K

A 17-year-old girl was found in Whitefield lodge by the Bengaluru polic, 10 days after she went missing. 4 men, including the owner of the lodge, kidnapped the girl on 26 October and repeatedly raped her. All four of the accused have been arrested and are currently in custody. Watch this video for more details.


बेंगलुरू में बलात्कार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 17 साल की लड़की को आरोपी 10 दिनों तक बंधक बनाकर रेप करते रहे। पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके एक दोस्त ने उसे पार्टी में बुलाया था। इतना ही नहीं उसे लेने के लिए दो लोगों को व्हाइटफील्ड रेलवे स्टेशन भेजा था। जहां उस लड़की को किडनैप कर लिया गया। आपको बता दें की 17 साल की यह लड़की 26 अक्टूबर से लापता थी। पुलिस ने उसे व्हाइटफील्ड की एक लॉज से रेस्क्यू किया है। फ़िलहाल वो ठीक है और चार लोगो को इस मामले में गिरफ्तार भी कर लिया गया हैं |

Share This Video


Download

  
Report form