The gains of the Gujarat elections are in full swing. At present, the discussion of the elections in Gujarat is very strong. The propaganda of the assembly elections in Gujarat has increased on the license. There is a continuous round of intense accusations and contradictions in the political parties. The nomination process has begun from November 14 for the assembly elections ie, on November 14. But so far, both the major parties i.e. the BJP and the Congress have not yet released their list of candidates, and the eyes of all are on the nomination of BJP and Congress candidates
गुजरात चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है। इस समय हर जगह गुजरात में होने वाले चुनावों की चर्चा ही जोरों पर है। गुजरात में विधानसभा चुनाव का प्रचार परवान पर चढ़ चुका है। सियासी दलों में तीखे आरोप-प्रत्यारोपों का दौर लगातार जारी है। विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार यानि की 14 नवंबर से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन अभी तक दोनों प्रमुख पार्टियां यानि कि भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची अभी तक जारी नहीं की है और सभी की निगाहें बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामांकन पर टिकी हुई है